गठबंधन का वोट सहेजने की अमन मणि व मुन्ना सिंह खेमे में होड़,नौतनवा की राजनीति में पर्दे के पीछे शह-मात का दिलचस्प हुआ खेल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा विधानसभा तीन दशक से दो खेमों में बट कर राजनीति का अखाड़ा रहा है । हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव ने पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। एक तरफ पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह गठबंधन के प्रत्याशी के लिए मैदान में उतर गए हैं तो वहीं अब कांग्रेस का दामन थाम चुके अमनमणि त्रिपाठी भी खुलकर वीरेंद्र चौधरी के साथ खड़े हो गए हैं। राजनीति के धुर विरोधी माने जाने वाले कुंवर एवं मणि परिवार एक मंच पर कब दिखेगा इसके इंतजार में क्षेत्र की जनता की निगाहें टिक गयी हैं। नौतनवा विधानसभा में कुंवर एवं मणि परिवार 1985 के बाद से ही सक्रिय हुआ और प्रत्येक चुनाव में आमने-सामने ही खड़ा रहा है। दोनों की राजनीति एक दूसरे पर निशाना साधते ही गुजराती रही है। लोकसभा चुनाव ने दोनों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा विधानसभा में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं तो वहीं पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के भी समर्थको की संख्या अधिक है। दोनों नेता पार्टी से हटकर अपना अपना वोट सहेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते । विधानसभा का कोई गांव ऐसा नहीं होगा जहां लोग दो खेमों में ना बंटे हो। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है दोनों नेताओं की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। उनके समर्थक भी अब खुलकर बोलने लगे हैं। पूर्व विधायक अमनमणि भी अपने संबोधन में सपा मुखिया अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी की सराहना करते थक नहीं रहे हैं। पूर्व विधायक मुन्ना सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव द्वारा उन पर किए गए एहसान का कर्ज उतारने का समय बता रहे हैं। चुनाव में मंच तो लगेंगे और मंच पर खड़े होकर संबोधित करते दोनों धूर विरोधी नेताओ को एक दूसरे पर तंज कैसे कसेंगे इसका विधानसभा क्षेत्र के दोनों खेमो की जनता को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल